• Ajabpur Kalan, Mothorowala Road, Dehradun, Uttarakhand

सचिव का संदेश

President बड़े हर्ष का विषय है कि भारतीय चिकित्सा परिषद्, उत्तराखण्ड द्वारा ऑनलाईन पोर्टल प्रारम्भ किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी के इस युग में परिषद का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है। चिकित्सा शिक्षा के उच्च मानकों को बनाए रखना तथा चिकित्सा अर्हता की स्तर की पहचान करना ही परिषद् का कार्य है। ऑनलाईन पोर्टल प्रारम्भ होने से परिषद् की पारदर्शिता बनी रहेगी तथा जनसामान्य तक इसकी पहुँच भी आसान हो जायेगी।

सभी पंजीकृत चिकित्सक तथा अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को परिषद के अन्तर्गत उपयोगी जानकारियाँ / सूचनाएँ इस पोर्टल के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। पोर्टल के माध्यम से नर्सिंग, पंचकर्म सहायक एवं योग, प्राकृतिक चिकित्सा सहायक तथा अध्ययनरत् छात्र-छात्राएँ कई रोजगारपरक अनुचिकित्सकीय पाठ्यक्रमों के गुणवत्तापूर्ण व सफलतापूर्वक संचालन की जानकारियों से लाभान्वित होंगे।

मैं भारतीय चिकित्सा परिषद्, उत्तराखण्ड को परिषद् का ऑनलाईन पोर्टल तैयार किए जाने हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।

(डॉ० पंकज कुमार पाण्डेय)
सचिव,
आयुष एवं आयुष शिक्षा,
उत्तराखण्ड शासन ।