• Ajabpur Kalan, Mothorowala Road, Dehradun, Uttarakhand

Panchkarma Sahayak (Technician)

  • पाठ्यक्रम अवधि: 01 वर्ष।
  • आयु सीमा : न्यूनतम 17 वर्ष तथा अधिकतम कोई सीमा नहीं।
  • शैक्षिक योग्यता : उत्तराखण्ड शिक्षा एवं परीक्षा परिषद से अथवा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक, रसायन तथा जीव विज्ञान विषयों के साथ इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण।
  • परीक्षा प्रारूप : वार्षिक (एक वर्षीय)।
वर्ष विषय लिखित परीक्षा
(मुख्य परीक्षा)
प्रयोगात्मक परीक्षा
अधिकतम अंक न्यूनतम अंक अधिकतम अंक न्यूनतम अंक
प्रथम/ अन्तिम आयुर्वेद अधिष्ठान सिद्धान्त 100 50 100 50
शरीर विज्ञान 100 50
पंचकर्म परिचय 100 50
महायोग 300 150 100 50

परीक्षा सम्बन्धी नियम :

  • लिखित एवं प्रयोगिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक पृथक-पृथक होने चाहिए।
  • किसी भी विषय में अनुत्तीर्ण होने पर पूरक परीक्षा (सम्बन्धित विषय) में सम्मिलित होना होगा।
  • पूरक परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क प्रति विषय लिया जायेगा।
  • अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी को केवल 02 अवसर प्रदान किये जायेंगें।
  • कृपांक सम्बन्धी निर्णय परिषद द्वारा लिया जायेगा।