यह बहुत ही प्रसन्नता का विषय है कि भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड द्वारा ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया जा रहा है। मेरे द्वारा प्राथमिकता के आधार पर ऑनलाइन पोर्टल तैयार किये जाने हेतु कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। केन्द्र व राज्य सरकार के ई-गर्वनेन्स तथा डिजिटल इण्डिया की संकल्पना के अन्तर्गत यह पोर्टल बहुत ही सराहनीय कदम है। मैं इस हेतु परिषद कार्यालय को शुभकामनायें देता हूं। उत्तराखण्ड राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में यह पोर्टल सूचनाओं के शीघ्र आदान-प्रदान में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करेगा। परिषद में पंजीकृत समस्त चिकित्सकों तथा अनुचिकित्सकों की सूचनायें ऑनलाइन रहेंगी जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।
आशा है कि यह ऑनलाइन पोर्टल परिषद से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सूचनाओं को सभी सम्बन्धितों तथा आमजन तक पहुंचाने में उपयोगी सिद्ध होगा।
डॉ. जे. एन. नौटियाल
(अध्यक्ष)